जमशेदपुर, नवम्बर 23 -- पटमदा: शैक्षणिक सत्र 2026- 27 के लिए छठी कक्षा के नामांकन हेतु 13 दिसंबर को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। इसमें पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के सैकड़ों विद्यार्थी शामिल होंगे जो अब स्थानीय परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षा देंगे और उन्हें जमशेदपुर शहर नहीं जाना पड़ेगा। बच्चों एवं उनके अभिभावकों को परीक्षा केंद्र से संबंधित परेशानी से मुक्ति मिलेगी। यह संभव हुआ है टैलेंट सर्च एकेडमी के अध्यक्ष सह समाजसेवी हाराधन महतो और कुछ जागरूक अभिभावकों के प्रयास से। गौरतलब हो कि बीते 13 सितंबर को समाजसेवी हाराधन महतो के नेतृत्व में कुछ अभिभावकों ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को एक ज्ञापन सौंपकर पटमदा या बोड़ाम प्रखंड में परीक्षा केंद्र बनाने का अनुरोध किया था। सांसद विद्युत वरण महतो ने मामले को गंभीरता से लेते ह...