जमशेदपुर, जनवरी 20 -- पटमदा। कर्मचारियों के महासंघ झारोटेफ की पटमदा प्रखंड इकाई और अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अजाप्ता, पटमदा के संयुक्त तत्वावधान में नवनियुक्त सहायक आचार्यों के लिए स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन पटमदा स्थित बीआरसी के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व झारोटेफ के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष प्रबोध कुमार महतो, सचिव शक्ति शेखर तथा अजाप्ता के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीकांत महतो, सचिव प्रबोध कुमार महतो और पूर्व जिला पदाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने किया। समारोह के दौरान महासंघ के उद्देश्यों, नीतियों और संघर्षों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर झारोटेफ के जिलाध्यक्ष पंचानन महतो ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा करना, सेवा शर्तों में सुधार लाना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना ...