जमशेदपुर, अगस्त 10 -- पटमदा। पटमदा के माचा गांव में शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे टैगोर सोसाइटी के गेट से अपनी स्कूटी पर सवार होकर निकल रहे पूर्व पदाधिकारी भीष्मनाथ महतो को तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में भीष्मनाथ महतो (बनकुंचिया निवासी) को हल्की चोटें आई हैं और पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी है। कई जगहों पर हड्डी टूटने की आशंका पर एक्सरे भी किया गया, लेकिन सबकुछ सही पाया गया। बाइक सवार युवकों आकाश कैवर्त (23) एवं मिथुन कैवर्त (20) को भी इलाज के बाद छोड़ दिया गया। बताते हैं कि स्टंट करने के चक्कर में बाइक चालक ने दुर्घटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...