जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- बेलटांड़ में डेंड्राइट के लगातार सेवन से नाबालिग की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। दुर्गा पूजा मैदान से गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे पटमदा पुलिस ने लड़के का शव बरामद किया। उसकी पहचान पटमदा के ही बामनी टोला घोषडीह निवासी कालीपद बेसरा के 15 वर्षीय पुत्र गुरुचरण बेसरा के रूप में हुई है। पुलिस उसे पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल लेग गई, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की। हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। सूत्रों के मुताबिक करीब 15 वर्षीय गुरुचरण अक्सर बेलटांड़ बाजार में घूमता था। वह नशे का आदी हो गया था। उसके साथियों से ने बताया कि बुधवार शाम एक दुकान से प्रतिबंधित 3 डेंड्राइट खरीदकर उसका सेवन नशे के लिए किया था और रात को भूखे पेट ही दुर्गा मंदिर के समीप सो गया। सुबह...