जमशेदपुर, मई 25 -- पटमदा थाना क्षेत्र के लच्छीपुर पंचायत अंतर्गत बांतोड़िया गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर भारी बवाल हो गया। दोपहर करीब 12 बजे जमशेदपुर सिविल कोर्ट की टीम विश्वनाथ माझी को 31.15 एकड़ जमीन पर दखल दिलाने पहुंची थी, लेकिन डेढ़ बजे के बाद ग्राम प्रधान विभूति माझी के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों से टीम की झड़प हो गई। ग्रामीणों ने कोर्ट के आदेश को मानने से इनकार करते हुए बहस की और उग्र भीड़ के साथ कोर्ट के कर्मचारियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। स्थिति बेकाबू होती देख कोर्ट कर्मचारियों ने अपने बचाव में लाठियों का प्रयोग किया, जिससे दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। मौके पर पटमदा, बोड़ाम और कमलपुर थाना की पुलिस मौजूद थी, जिन्होंने संघर्ष को रोकने का प्रयास किया। बावजूद इसके, ग्रामीणों ने पुलिस और कोर्ट कर्मियों को कर...