जमशेदपुर, जून 6 -- पटमदा। पटमदा क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक फिर से शुरू हो गया है। शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे लावा हरि मंदिर में खेल रहे ढाई वर्षीय एक बच्चे को एक कुत्ते ने दाहिने हाथ पर काटकर जख्मी कर दिया। इस घटना में बगल में मौजूद 2 अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए। ग्राम प्रधान बृंदावन दास ने बताया कि एक कुत्ता (संभवतः पागल) अचानक हरि मंदिर में घुसा और वहां खेल रहे सुरेश गोराई के बेटे प्रीतम गोराई पर हमला करते हुए काट लिया। बगल में प्रीतम की दादी एक और बच्चे को गोदी में लेकर बैठी थी जबकि एक अन्य महिला गीता रानी गोराई भी अपनी पोती को गोदी में लेकर बैठी हुई थी। अचानक कुत्ते के हमले से अफरा तफरी मच गई और महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया तो काफी संख्या में लोग जमा हुए। इसके बाद उस कुत्ते को दौड़ा दौड़ाकर ग्रामीणों ने लाठी से पीट-पीटकर मार द...