जमशेदपुर, जुलाई 21 -- पटमदा: पटमदा प्रखंड सभागार में विशेष कैंप आयोजित कर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदनों में सुधार हो रहा है। सोमवार को पटमदा प्रखंड कार्यालय पहुंचे विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने बताया कि किसी का खाता नंबर में गलती है तो किसी का आधार नंबर में गलती है, इसलिए प्रतिदिन 100 से अधिक लाभुक पहुंच रहे हैं। उन्होंने शिविर का जायजा लेते हुए वहां मौजूद कर्मियों को आवश्यक सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि जो भी लाभुक महिलाएं पहुंच रही हैं उनका काम हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...