जमशेदपुर, अगस्त 24 -- भारी बारिश के कारण पटमदा के कई गांवों में कच्चे मकान ध्वस्त हो गए हैं। सूचना मिलने पर शनिवार को पटमदा अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने अंचल निरीक्षक सुशांत कुमार जेना को लावा गांव भेजा और अंचल कार्यालय की ओर से दो प्रभावित परिवारों को तिरपाल उपलब्ध कराया। इनमें लावा गांव निवासी विधवा महिला सारती सहिस और बहड़ाडीह निवासी बेबी दास शामिल हैं। मौके पर मौजूद लावा के ग्राम प्रधान बृंदावन दास ने बताया कि पिछले लगभग दो माह से हो रही लगातार बारिश के कारण क्षेत्र के कई कच्चे मकान ध्वस्त हो चुके हैं और बाकी मकानों की स्थिति दयनीय हो गई है। अंचल प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मुआवजा दिलाने और उन्हें आवास योजना का लाभ दिलाने के प्रयास किए जाने की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...