जमशेदपुर, अप्रैल 16 -- पटमदा: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसदा गांव में अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास के नेतृत्व में एक टीम द्वारा बुधवार को दोपहर से अवैध पत्थर खनन के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया जिला प्रशासन के निर्देश एवं गुप्त सूचना के आधार पर कई पत्थर खदानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें एक खदान में खनन कार्य होने की जानकारी मिली है और जांच की जा रही है। अभियान में खनन निरीक्षक, पटमदा डीएसपी, पटमदा थाना प्रभारी आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...