जमशेदपुर, अप्रैल 18 -- जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर खनन टास्क फोर्स लगातार कार्रवाई कर रहा है। पटमदा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को खनन विभाग, सीओ, डीएसपी एवं थाना प्रभारी की संयुक्त छापेमारी में सिसदा गांव में एक वाहन को भी जब्त किया है। मौके से 50 हजार सीएफटी पत्थर (बोल्डर) तथा हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर मशीन को भी जब्त किया गया है। इस मामले में कारोबारी सुभाष शाही एवं वाहन के मालिक के विरुद्ध खान निरीक्षक अरविंद उरांव ने पटमदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया कि 50 हजार सीएफटी के अवैध खनन एवं भंडारण से सरकार को करीब 7 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...