जमशेदपुर, मई 15 -- पटमदा: पटमदा के अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वालों के नाक में दम करके रखे हैं और लगातार अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को राखडीह गांव स्थित अनाबाद बिहार/झारखंड सरकार की कुल 4.79 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए साइन बोर्ड लगवाया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वाले लोग सावधान हो जाएं अन्यथा कार्रवाई होगी और क्षेत्र में कहीं भी सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कमलपुर थाना अंतर्गत ग्राम राखडीह के खाता नंबर 139, प्लॉट नंबर 1177, रकवा 2 एकड़ 55 डिसमिल एवं खाता नंबर 139, प्लॉट नंबर 1175, रकवा 2 एकड़ 24 डिसमिल जमीन को अंचल निरीक्षक सुशांत कुमार जाना, राजस्व कर्मचारी शंकर राम, अमीन नंदलाल महतो व भीम महतो,...