जमशेदपुर, जून 18 -- पटमदा व बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर से रुक-रुक कर देर शाम तक जारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लोग इसे मानसून की पहली बारिश भी मान रहे हैं। कई दिन तक तेज धूप एवं गर्मी के बाद बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। यह बारिश सब्जियों के लिए भी वरदान साबित हो सकती है। हालांकि बारिश के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी चरमरा गई। दूसरी ओर बारिश के कारण क्षेत्र की सड़कों पर जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। गांवों एवं बाजारों की नालियां मिट्टी व कचड़े से भर जाने से जाम की स्थिति पैदा हो गई है। बेलटांड़-जोड़सा मुख्य सड़क पर स्थित चुड़दा एवं बांसगढ़ गांव में हल्की बारिश से भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है। गांव के गोपाल महतो ने बताया कि सड़क के किनारे स्थ...