जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- पटमदा। शरद पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार की शाम पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांवों में कोजागरी लक्ष्मी पूजा श्रद्धापूर्वक संपन्न हुई। लक्ष्मी पूजा को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई थी। हालांकि, इस साल पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूजा स्थल और आसपास के क्षेत्रों को विद्युत रोशनी से सजाया गया था। पटमदा के बेलटांड़ में सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा कमेटी द्वारा आयोजित पूजा में देर रात तक भक्तों ने पूजा-अर्चना की। मंगलवार को महाभोग का वितरण भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...