जमशेदपुर, मई 21 -- पटमदा: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को पटमदा के बिड़रा स्थित ग्राम संसद भवन में संपन्न हुई। इसमें केन्द्रीय व जिला कमेटी पदाधिकारियों के अलावा पटमदा और बोड़ाम प्रखंड कमेटी की पूरी टीम मौजूद रही। दोनों प्रखंडों की संयुक्त बैठक के दौरान संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु और क्षेत्र की विभिन्न समस्यायों के समाधान हेतु विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कई मुद्दों पर अहम निर्णय लिया गया और आगे की रूपरेखा तैयार की गई। इस संबंध में जिला प्रवक्ता सुब्रत कुमार महतो ने बताया कि संगठन की ओर से क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को एकत्रित कर उसके समाधान हेतु आवश्यक पहल की जाएगी।मौके पर महिला मोर्चा की केन्द्रीय सचिव भानुप्रिया महतो, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष राम प्रसाद महतो, जिला प्रवक्ता सुब्...