जमशेदपुर, मई 8 -- पटमदा बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग ने बुधवार को प्रखंड अंतर्गत जोड़सा व लच्छीपुर गांव में अबुआ आवास निर्माण कार्य व आम बागवानी के लिए खोदे गए गढ्ढों का निरीक्षण किया। बीडीओ ने जोड़सा सबर टोला में प्रधानमंत्री जनमन आवास व बांसगड़ गांव में अबुआ आवास के निरीक्षण के दौरान लाभुकों को तय समय पर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत सचिव को भी दिशा निर्देश दिया। इसके बाद बीडीओ ने लच्छीपुर गांव में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मनरेगा योजना से स्वीकृत आम बागवानी देखी। विकास महतो, सविता सिंह, तुलसी सिंह व रातुली सिंह की जमीन में आम बागवानी का काम जारी है। उन्होंने बाकी बचे गढ्ढों को भी जल्द पूरा करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया। बीडीओ ने बताया कि खोदे गए गढ्ढों में बारिश के मौसम में विभिन्न प्रजातियों के आम के पौध...