जमशेदपुर, मई 4 -- पटमदा : पटमदा थाना से सटे पटमदा बस्ती में शनिवार की शाम को करीब 70 साल पुराने कुएं में एक बैल गिर गया है। वह फिलहाल सुरक्षित है और ग्रामीणों के द्वारा उसे घास व पुआल आदि खाने के लिए दिया गया है। इस बात की जानकारी ग्रामीणों को रविवार की सुबह हुई। गांव के राजू महतो ने बताया कि यह सिंचाई कुआं कालीपद महतो की जमीन पर बना है। कुएं का इस्तेमाल पिछले करीब दो दशक से नहीं हो रहा है। वर्तमान में करीब 20 फीट गहरा यह कुआं पानी विहीन है। यह बैल कहां से आया, किसी को जानकारी नहीं है और शनिवार को मौसम खराब होने की वजह से फिसलकर कुएं के अंदर गिरने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों ने अपने स्तर से निकालने का भरपूर प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसकी जानकारी पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत को दिए जाने के बाद उन्होंने दोपहर करीब 1 ब...