जमशेदपुर, अक्टूबर 9 -- पटमदा के बेलटांड़ स्थित दुर्गा पूजा मैदान से गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे पटमदा पुलिस ने एक नाबालिग लड़के का शव बरामद किया है। उसकी पहचान पटमदा के ही बामनी टोला घोषडीह निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक करीब 14 वर्षीय आदिवासी लड़का लावारिश हालत में अक्सर बेलटांड़ बाजार में घूमता था जो नशे का आदी हो गया था। उसके साथियों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को बेलटांड़ स्थित एक दुकान से 3 डेंड्राइट खरीदकर उसका उपयोग नशे के लिए किया था और रात को भूखे पेट ही दुर्गा मंदिर के समीप सो गया, जहां सुबह में उसका शव मिला। सुबह करीब 7 बजे उसपर टेंट (दुर्गा पूजा के लिए बने) हाउस के एक कर्मचारी की नजर पड़ी तो बगल में मौजूद टेम्पो ...