जमशेदपुर, जुलाई 13 -- पटमदा विद्युत सब स्टेशन (पीएसएस) में खराब पड़े दिघी फीडर के लिए नया ब्रेकर शनिवार को विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू की पहल पर लगाया गया। इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली। सूत्रों के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व दिघी फीडर से जुड़े गांवों में बिजली गुल होने की शिकायत के बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन गावों में पटमदा बाजार फीडर से आपूर्ति हो रही थी। इस दौरान दोनों ही फीडर से जुड़े हजारों परिवारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। विभाग द्वारा भारी बारिश के बीच 12 घंटे भी आपूर्ति संभव नहीं हो रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार को सुबह विधायक प्रतिनिधि ने कनीय अभियंता से दूरभाष पर बात की और अविलंब दोनों फीडर के लिए अलग-अलग व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद जमशेदपुर से आई टीम ने नया ब्रेकर लगा दिया। इसके अलावा पटमदा ...