जमशेदपुर, मई 19 -- पटमदा: पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा गांव निवासी प्रवासी मजदूर अजय महतो से सोमवार की अहले सुबह भुइयांडीह बस स्टैंड के पास कुछ आधे दर्जन बदमाशों ने 3 हजार रुपए की छिनतई कर ली। पीड़ित अजय महतो दूसरे राज्य से मजदूरी कर अपने घर लौटने के क्रम में बस के द्वारा भुइयांडीह बस स्टैंड पर उतरा था। उसके बाद मजदूरी के रूप में मिली नगद राशि भी थी जो उसके बैग में रखा था। वह भुइयांडीह बस स्टैंड में अहले सुबह 4:30 बजे स्वर्णरेखा नदी के पास शौच करने उतरा तो कुछ बदमाशों द्वारा उससे छिनतई की गई। पीड़ित अजय महतो के द्वारा इसकी जानकारी पटमदा के जिला परिषद सदस्य खगेन चंद्र महतो को देने पर उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोलिंग रूम को सूचना दी। उसके बाद टाइगर मोबाइल के जवान तथा जिला परिषद सदस्य खगेन चंद्र महतो घटनास्थल पर पहुंचे और एक लड़का को पकड़ लिया ग...