जमशेदपुर, फरवरी 16 -- पटमदा। पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला में शनिवार को अन्वेषा संस्था की ओर से बालिका कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें कॉलेज की काफी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। कराटे प्रशिक्षक सीमा महतो ने छात्राओं को पहले दिन कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। अन्वेषा संस्था के संस्थापक सचिव अल्पना भट्टाचार्य, मधुमिता कुंडू व नीतू कुमारी ने भी प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कृष्णपद महतो, विश्वनाथ महतो, चंद्रशेखर महतो, सुभाष चंद्र महतो समेत कॉलेज के अन्य शिक्षिक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...