जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- पटमदा। पटमदा के पाथरडीह गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सह पटमदा कॉलेज जाल्ला के जमीनदाता अनिल वरण महतो का गुरुवार को करीब 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे एक सप्ताह से निमोनिया की बीमारी के कारण जमशेदपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। जांच के क्रम में पता चला कि उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया है। गुरुवार को दोपहर में चिकित्सकों द्वारा छुट्टी देने के बाद घर लाने के बाद शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके आकस्मिक निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर है। चार भाइयों में तीसरे अनिल बाबू पटमदा के धूसरा, पोटका एवं खेड़ुआ स्कूल में सेवा दे चुके थे और खेड़ुआ मध्य विद्यालय से सेवानिवृत्त होने के बाद कृषि कार्य करते थे। वे अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्रों समेत भरा-पूरा संसार छोड़ चल बसे। देर शाम कॉलेज मोड़ स्थित आवास...