जमशेदपुर, अगस्त 3 -- पटमदा के बांगुड़दा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के नेत्र चिकित्सा पदाधिकारी शिबू कुंभकार और सदर अस्पताल जमशेदपुर के नेत्र चिकित्सा पदाधिकारी कांटो चंद्र सोरेन ने जांच के बाद दवाइयां दी। इसमें नेत्र चिकित्सा इंटर्न लक्ष्मी कुमारी और अन्नपूर्णा बास्के भी शामिल थीं। शिविर में कुल 560 छात्र-छात्राओं की जांच कंप्यूटर के माध्यम से की गई। इनमें से 84 छात्र-छात्राओं को चिह्नित किया गया, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा चश्मा दिया जाएगा। इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर, आदर्श मध्य विद्यालय बांगुड़दा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बांगुड़दा के विद्यार्थी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...