जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं एवं अभियानों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विषयों और मुद्दों की क्रमवार समीक्षा की गई। इस दौरान एमडीएम स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में पटमदा प्रखंड के 45 विद्यालयों में विद्यार्थियों को सेंट्रलाइज्ड किचन के माध्यम से मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी समन्वय बनाए रखते हुए समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि जिले में शैक्षणिक व्यवस...