जमशेदपुर, मई 13 -- पटमदा। पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दगड़ीगोड़ा गांव निवासी एवं जगन्नाथ मंदिर कमेटी के सक्रिय सदस्य रहे सेवानिवृत्त शिक्षक गुणधर घोषाल का सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। परिजनों ने उन्हें तत्काल नजदीकी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमंत मिश्रा ने बताया कि घोषाल बाबू सामाजिक और धार्मिक अनुष्ठानों में सदैव बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे। उनके अचानक निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। 76 वर्षीय गुणधर अपने पीछे एक पुत्र और चार पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...