जमशेदपुर, अगस्त 19 -- पटमदा के लावा पंचायत भवन में सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया की ओर से वित्तीय समावेशन कैंप लगाया गया। मुंबई मख्यालय से आए महाप्रबंधक शंकर सेन ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, री-केवाईसी, जनधन योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पीड़ित परिवार के नामित सदस्यों को 2-2 लाख का चेक प्रदान किया गया। साथ ही जेएसएलपीएस द्वारा संचालित एसएचजी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिए गए। कैंप में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। मौके पर आंचलिक प्रबंधक पंकज कुमार मिश्रा, एलडीएम संजीव चौधरी, बीउीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, शाखा प्रबंधक आराधना कुमारी, सहायक प्रबंधक नाथुनी सिंह, जेएसएलपीएस के बीपीएम और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...