जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- पंचायत एवं ग्राम स्तर पर सरकार की संस्थाएं एवं उनके माध्यम से लोगों को दी जा रही बुनियादी सेवाएं, सुविधाएं तथा कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरीके से धरातल पर हो रहा है, इसकी वस्तुस्थिति जानने के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर शनिवार को जिला कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने पटमदा प्रखंड का दौरा किया। यहां लावा पंचायत अंतर्गत बेलटांड़ स्थित पीडीएस दुकान की जांच करते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी ने उपस्थित कार्डधारियों से पूछताछ की, लेकिन किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलने पर रजिस्टर की जांच की। उन्होंने दुकानदार को जरूरी रजिस्टर, लाभुकों की सूची आदि दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। लावा के आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, मनरेगा योजना के तहत आकुल सिंह की जमीन पर की गई आम की बागवानी का निरीक्षण भी किया। उनके साथ...