जमशेदपुर, जुलाई 16 -- पटमदा। लावा गांव में बुधवार सुबह भारी बारिश के कारण एक खपरैल का कच्चा मकान ढह गया, जिससे दो विधवा महिलाएं बेघर हो गईं। पीड़िता भारती सहिस ने बताया कि बारिश से मकान पहले से ही कमजोर हो चुका था। बुधवार सुबह मकान की दीवार में दरार आने के बाद वह धीरे-धीरे धंसने लगा। स्थिति को भांपते हुए परिवार के सदस्य तुरंत घर से बाहर निकल आए और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। भारती सहिस ने बताया कि उनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति मिल चुकी है और एक साल पहले जियो टैगिंग भी हो चुकी है, लेकिन अब तक पहली किस्त की राशि नहीं मिली है। इस कारण वे नया मकान नहीं बनवा सकी हैं और अब उनके सामने सिर छुपाने का भी संकट खड़ा हो गया है। ग्राम प्रधान बृंदावन दास ने बताया कि संबंधित परिवार को योजना का लाभ स्वीकृत होने के बावजूद अबतक कोई राशि नहीं म...