जमशेदपुर, जून 13 -- पटमदा: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगाटांड़ गांव में अगाढ़ा के पास किराए के मकान में रहने वाले सुधांशु महतो के घर में ताला तोड़कर अज्ञात लोगों ने घर के सामानों की चोरी कर ली है। इस संबंध में पीड़ित सुधांशु महतो की पत्नी एवम पूर्व प्रखंड उप प्रमुख सुमित्रा महतो ने पटमदा थाने में लिखित शिकायत की है। बताते हैं कि चौरा गांव निवासी सुधांशु महतो उस मकान में किराए पर रहते थे और उनके पिता का निधन होने एवं तत्पश्चात उनके बीमार पड़ने की वजह से परिवार के सभी लोग वर्तमान में चौरा गांव में रह रहे थे। शुक्रवार को सुबह उनके भाई जब किसी काम से उस घर में पहुंचे तो वहां ताला टूटा हुआ पाया एवं घर के कई सामान गायब मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...