जमशेदपुर, जुलाई 29 -- पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माकुला गांव निवासी करीब 28 वर्षीय अशोक माझी की रविवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वह पेशे से राजमिस्त्री था। हादसा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के पूंचा थाना क्षेत्र में हुआ। बांगुड़दा निवासी समाजसेवी अबोध कालिंदी ने बताया कि अशोक माझी रविवार शाम करीब 7 बजे फदलोगोड़ा से काम खत्म कर लौटा था। इसके बाद वह छोलागोड़ा गांव में रिश्तेदार के घर जा रहा था। रात करीब 9 बजे पूंचा बाजार के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बताया गया कि ट्रैक्टर चालक खेत की जुताई कर सिंगल हेडलाइट में लौट रहा था। रोशनी कम होने के कारण सामने से आ रहे बाइक सवार अशोक माझी ट्रैक्टर के कैजुअल में फंस गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पूंचा पुलिस ने उसे अस्प...