जमशेदपुर, मई 16 -- पटमदा प्रखंड की खेड़ूआ पंचायत अंतर्गत चांपीर गांव के मादालकोचा टोला में शुक्रवार को पुलिया निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो व जिला पार्षद प्रदीप बेसरा ने संयुक्त रूप से किया। इस संबंध में चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि अनाबद्ध निधि से स्वीकृत 50 लाख की लागत से पुलिया सह गार्डवाल का निर्माण मां शेरावाली कंस्ट्रक्शन के रंजन चौधरी व संजय सिंह के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के आने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। वर्तमान में इस टोला के ग्रामीणों को टाटा-पटमदा मुख्य सड़क निकलने के लिए 3 से 4 किमी अधिक दूरी तय करते हुए घूम - घूम कर जाना पड़ता है। इसके निर्माण के बाद आसानी से यह टोला मुख्य सड़क से जुड़ जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मादालक...