जमशेदपुर, जुलाई 4 -- पटमदा: राज्य सरकार के कल्याण विभाग की ओर से उन्नति का पहिया योजना के तहत आवंटित साइकिलों का वितरण शुक्रवार को पटमदा के माचा मध्य विद्यालय बिड़रा में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि खांदू सिंह व उप मुखिया गोपाल गोराई के हाथों किया गया। मौके पर प्रधान शिक्षिका शिउली माजी, शिक्षक मुकरू सोरेन, सीमा दे, बेला रानी महतो, प्रफुल्ल महतो व अरविंद कुमार आदि मौजूद थे। इस संबंध में उप मुखिया गोपाल गोराई ने बताया कि आज के कार्यक्रम में 45 छात्राओं एवं 34 छात्रों को योजना का लाभ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...