जमशेदपुर, मई 31 -- पटमदा: पटमदा के आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल बांगुड़दा की छात्रा अतोशी मिश्रा ने जैक बोर्ड की इंटर साइंस की परीक्षा में कमाल किया है। उसने 474 (94.8%) अंक हासिल करते हुए राज्य स्तर पर पांचवां स्थान हासिल किया है। जबकि कोल्हान प्रमंडल में उसे दूसरा व पूर्वी सिंहभूम जिले में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। यह खबर पूरे पटमदा क्षेत्र के लिए बेहद खुशी की बात और यह बड़ी उपलब्धि भी है। गौरतलब हो कि इस वर्ष बीते मंगलवार को जारी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में भी प्लस टू आदिवासी हाई स्कूल बांगुड़दा की छात्रा भूमिका मिश्रा व छात्र शुभम कुमार पात्र संयुक्त रूप से राज्य में पांचवां स्थान हासिल कर चुके हैं। जबकि कोल्हान प्रमंडल का भी ये दोनों संयुक्त टॉपर बने हैं। लगातार मिल रही सफलता से विद्यालय परिवार गदगद है। इंटर साइंस में टॉप करने वाली अ...