जमशेदपुर, जुलाई 22 -- पटमदा: पटमदा के बेलटांड़ बाजार स्थित एलटी लाइन में दो पोल के बीच का केबुल तार शॉर्ट सर्किट के कारण सुबह करीब साढ़े 10 बजे जल गया। स्थानीय उपभोक्ता विश्वनाथ मल्लिक ने बताया कि इसके बाद लगातार 6 घंटे से आपूर्ति ठप हो गई है और उमस भरी गर्मी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मानगो क्षेत्र के सहायक अभियंता मोहम्मद शाहनवाज अंसारी को दिए जाने पर उन्होंने शीघ्र ही मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...