जमशेदपुर, अगस्त 1 -- पटमदा की गोबरघुसी पंचायत के बूढ़ीगोड़ा से सारी गांव तक 1.9 किमी सड़क का निर्माण कार्य 4 माह से जारी है। सारी गांव के प्राणकृष्ण सिंह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, जिससे बरसात में करीब डेढ़ माह से वाहनों का आवागमन बंद है और कीचड़ से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि सारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षकों को बूढ़ीगोड़ा हाट तोला में बाइक छोड़कर पैदल विद्यालय तक जाना पड़ता है, जबकि गांव के अधिकांश लोग भी बाइक या चारपहिया वाहनों को दूसरे जगहों पर ही रखने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले उनकी कार में प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए घर से निकालकर जैसे ही तालाब के पास पहुंचे तो कीचड़ में फंस गई। इसके बाद कार को निकालने के क्रम में सामान क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें 17 हज...