जमशेदपुर, नवम्बर 12 -- पटमदा। पटमदा के बामनी गांव में जेठानी और देवरानी की लड़ाई में जेठानी कपूरा रजक का सिर फूट गया। इस संबंध में घायल महिला के देवर देवीलाल रजक ने बताया कि उनकी भाभी कपूरा रजक और छोटे भाई की पत्नी कुलवती रजक के बीच मंगलवार सुबह करीब 7 बजे झगड़ा हो रहा था। कुछ देर तक बहस होने के बाद मामला शांत भी हो गया था, लेकिन इस बीच गांव के ही एक युवक दयाल सिंह ने कुलवती के पक्ष में आकर कपूरा रजक पर हमला कर दिया। उसपर ईंट से वार कर दिया, जिसके कारण उनका सिर फूट गया और काफी खून निकला। घटना के बाद इसकी जानकारी पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत को दी गई तो उन्होंने अस्पताल भेज दिया। एमजीएम अस्पताल में इलाज के बाद घर लौट आईं, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक पटमदा थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी करमपाल भ...