जमशेदपुर, मई 17 -- पटमदा:एक निजी अस्पताल की ओर से रविवार को पटमदा के अंतिम छोर पर बसे ओड़िया पंचायत के बनडीह मोड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए पटमदा के सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो ने बताया कि क्षेत्र के जरूरतमंद या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए उन्होंने अपने स्तर से भी प्रचार-प्रसार किया है। उन्होंने बताया कि इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों के शामिल होने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...