जमशेदपुर, जून 2 -- पटमदा: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलटांड़- जोड़सा रोड पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसपर सवार बनकुंचिया गांव निवासी युवक दीपक महतो (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पटमदा पुलिस ने उसे अपनी वाहन से माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजन बेहतर इलाज हेतु टीएमएच ले गए। बताते हैं कि दीपक महतो अपनी बेटी को लाने के लिए बांसगढ़ स्थित बड़े भाई का ससुराल जा रहे थे। रास्ते में पोकलाबेड़ा मोड़ के पास सिर चकराने से वह बाइक से गिर गए और हेलमेट नहीं होने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद काफी देर तक घायलावस्था में पड़े रहने की वजह से सिर से काफी मात्रा में रक्तस्राव हुआ। उनके रिश्तेदार सुशोभन महतो ने बताया कि घटना दोपहर क...