जमशेदपुर, अगस्त 24 -- पटमदा प्रखंड के दिघी पंचायत स्थित पाथरडीह गांव में किराए के मकान में चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र शनिवार सुबह ध्वस्त हो गया। दिघी पंचायत के उपमुखिया राजशेखर महतो ने बताया कि पाथरडीह निवासी दशरथ महतो के मकान में वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा था, जो लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भरभरा कर गिर गया। सौभाग्य रहा कि केंद्र का ताला खोलने से पहले यह गिरा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं के बीच पोषाहार वितरित किया जाता है और कार्यावधि में दर्जनों लोग उपस्थित रहते हैं। घटना में आंगनबाड़ी केंद्र में रखे कई सामान भी बर्बाद हो गए। दूसरी ओर, लावा टोला कॉलेज मोड़ में शुक्रवार देर शाम शिवचरण महतो का कच्चा मकान भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। मकान की दीवारों में दरारें ...