जमशेदपुर, मई 15 -- पटमदा प्रखंड के खेड़ुआ टोला पलमा में दलमा जंगल से निकला एक जंगली हाथी ने मंगलवार की रात जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने पलमा निवासी सनातन सिंह की किराना दुकान का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे कुछ सामानों को खा लिया और कुछ को पैरों से रौंद डाला। इसके अलावा घर में लगे एस्बेस्टस को भी तोड़ दिया। इससे करीब 20 हजार का नुकसान होने का अनुमान है। वहीं, मादालकोचा स्कूल में मिड डे मील के लिए रखे चावल को दरवाजा तोड़कर खा लिया। यह घटना मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही झामुमो के पटमदा प्रखंड कोषाध्यक्ष हरिहर सिंह बुधवार सुबह पलमा टोला पहुंचे और वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। हरिहर ने बताया कि वन विभाग को मामले की जानकारी दिए जाने के बाद वनरक्षी भी पलमा टोला पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर क्षति...