जमशेदपुर, जुलाई 9 -- पटमदा के धूसरा गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर 25 दिन के लगातार प्रयास व इंतजार के बाद सोमवार को विभाग की ओर से लगाया गया। 100 केवी ट्रांसफॉर्मर को लगाने के बाद करीब आधे घंटे तक गांव में बिजली जली तो लोगों को लगा कि शायद उनकी परेशानी खत्म होने वाली है। फिर तुरंत बाद ट्रांसफॉर्मर से धुआं निकला और धमाकों के साथ बिजली दोबारा गुल हो गई। इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। इस संबंध में गांव के हरिहर सिंह, प्राणकृष्ट सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह बेदिया, कृष्णा तंतुबाई, सागर सिंह, संदीप मुर्मू, राकेश सिंह एवं हम्बीर ब्रह्मचारी ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। लोगों को फोन चार्ज करने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ रहा है और केरोसिन की कमी से लाइट भी नहीं जला पा रहे हैं। इससे बच्चों की प...