जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- पटमदा: पटमदा प्रखंड अंतर्गत धूसरा गांव के ढोलकोचा टोला में पिछले 3 दिनों से आदिम जनजाति समुदाय सबर परिवार के लोग डायरिया की चपेट में हैं। झामुमो के पटमदा प्रखंड कोषाध्यक्ष हरिहर सिंह ने गंभीर हालत में 7 मरीजों को सोमवार को नजदीकी अस्पताल पटमदा के माचा स्थित सीएचसी में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है। मरीजों में सारो सबर (30 वर्ष), मलिंद्र सबर (35 वर्ष), पूजा सबर (13 वर्ष), सनका सबर (20 वर्ष), बादल सबर (50 वर्ष), अमरूद सबर (50 वर्ष) एवं मंगली सबर (5 वर्ष) शामिल हैं। इस संबंध में हरिहर सिंह ने बताया कि गांव में एक चापाकल है जो खराब होने के बाद से इस टोला के लोग सिंचाई कुएं का पानी पेयजल के रूप में उपयोग कर रहे थे। बारिश के कारण पानी गंदा होने की वजह से ही संभवतः गांव में डायरिया फैल गया। यहां के करीब एक दर्जन परिव...