जमशेदपुर, मई 12 -- पटमदा: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत धूसरा गांव में सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे पुआल से लदे एक छोटा हाथी पिकअप वैन में आग लग गई। इसके बाद चालक ने समझदारी दिखाते हुए गांव से वैन को किसी तरह मुख्य सड़क की ओर निकाला और ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को बचाने का प्रयास किया। हालांकि इस घटना में सारा पुआल जल गया। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण डेगची, बाल्टी आदि में पानी लेकर आग बुझाने पहुंचे थे और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। मौके से गुजर रहे पटमदा के सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो ने बताया कि गांव में मौजूद बिजली का एलटी लाइन तार नीचे उतरने की वजह से पुआल में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि डिमना से दमकल विभाग की टीम आ रही है। इसके बाद ही नुकसान के बारे में पता चल सकता है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस...