जमशेदपुर, मई 28 -- पटमदा: बेलटांड़- रघुनाथपुर मुख्य सड़क के बीच पटमदा के दिघी गांव में हरि मंदिर के पास अधूरी सड़क इन दिनों दुर्घटना की बड़ी वजह बनी हुई है। यहां ठेकेदार द्वारा काम को अधूरा छोड़ देने से बारिश का पानी जमा हो रहा है और गड्ढे में खासकर दुपहिया वाहन सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इस संबंध में बोड़ाम निवासी एवं पटमदा की बीपीओ शकुंतला महतो ने बताया कि मंगलवार को वह जब अपनी स्कूटी से ऑफिस आ रही थीं तो गड्ढे में पानी भरने की वजह से गिरकर चोटिल हो गईं। पूछने पर गांव के लोगों ने बताया कि यहां पिछले कई दिनों से जारी बारिश के कारण प्रतिदिन कोई न कोई राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ठेकेदार ने करीब 100 फीट जर्जर सड़क की मरम्मत क्यों नहीं की या क्यों छोड़ दिया इसका जवाब किसी के पास नहीं है। हालांकि गांव का पानी की निकासी के लिए...