जमशेदपुर, अप्रैल 16 -- पटमदा प्रखंड के हरि साधना आश्रम दगड़ीगोड़ा में श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु के मंदिर निर्माण एवं गोपालपुर में मौसीबाड़ी निर्माण के लिए मंगलवार को पोइला बैशाख (बांग्ला नववर्ष) पर भूमि पूजन का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इसमें पुरोहित के रूप में काजल षाड़ंगी एवं सहयोगी बासुदेव मिश्र तथा यजमान के रूप में भोलानाथ त्रिपाठी, मिथिलेश कुमार तिवारी, गिरिजा प्रसाद मिश्रा एवं इंद्रजीत मिश्रा मौजूद थे। अनुष्ठान में पटमदा, बोड़ाम, जमशेदपुर व पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से काफी श्रद्धालु शामिल हुए। कमेटी के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी भोग का वितरण किया गया। भूमि पूजन के बाद जमशेदपुर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सानंद प्रधान ने जगन्नाथ मंदिर के शीर्ष में स्थापित होने वाले चक्र सहित त्रिशू...