जमशेदपुर, मई 1 -- पटमदा: बेलटांड़-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर जाल्ला गांव के पास हुई सड़क दुघर्टना में जाल्ला निवासी तरणी महतो (55) की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस घटना में आगुईडांगरा निवासी हरिपद सिंह (28) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना गुरुवार को सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुई। सूचना पाकर पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, मुखिया कानूराम बेसरा व मिलन दास आदि पहुंचे एवं गंभीर रूप से घायल दोनों को तत्काल एम्बुलेंस से माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तरणी महतो को मृत घोषित कर दिया। जबकि हरिपद सिंह को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है और उसका इलाज जारी है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अपाचे बाइक पर सवार हरिपद सिंह बेलटांड़ चौक से ही रैश ड्राइविंग करते हुए अपने घर की ओर जा रहा था। जा...