जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- पटमदा: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत जलडहर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को सुबह करीब सवा 7 बजे हुई सड़क दुघर्टना में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक लावा पंचायत के कियाबोहाल गांव निवासी गंगासागर टुडू (30 वर्ष) बताया जाता है। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने टाटा -पटमदा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग व मुखिया कानूराम बेसरा पहुंच चुके हैं और आंदोलनकारियों से वार्ता कर रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू से लदा हाइवा अक्सर तेज रफ्तार से मुख्य सड़क पर दौड़ता है और यहां स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गंगासागर टुडू पेशे से दिहाड़ी मजदूर थे ...