जमशेदपुर, नवम्बर 12 -- पटमदा: टाटा -पटमदा मुख्य सड़क पर मंगलवार की देर रात केले से लदा एक ट्रक जलडहर गांव में पलट गया। सूत्रों के मुताबिक जमशेदपुर की मंडी से केला लेकर ट्रक चालक अकेले ही पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जा रहा था। रात करीब 1 बजे बामनी के एक होटल में भोजन करने के पश्चात वह जैसे ही निकला, करीब एक किमी दूर जलडहर गांव में ट्रक पलट गया और सड़क किनारे एक खेत में घुस गया। इस घटना में उसे मामूली चोट आई है। स्थानीय लोगों ने उसे गाड़ी से सुरक्षित निकाल लिया है। सूचना पाकर पहुंची पटमदा पुलिस ने माल की सुरक्षा हेतु बुधवार को सुबह एक चौकीदार को तैनात कर दिया जिससे घटनास्थल से माल लुटने से बच गया। दोपहर साढ़े 12 बजे तक ट्रक एवं उसपर लदा माल घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था। बताते हैं कि ट्रक चालक की नींद लगने की वजह से ही यह दुर्घटना हुई है।

हिंदी ...