जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- पटमदा : पटमदा के बामनी टोला घोषडीह फुटबॉल मैदान में सोमवार की रात को अज्ञात लोगों द्वारा अंग्रेजी शराब की सैकड़ों खाली बोतलें फेंक दी गई हैं। इसकी जानकारी सुबह में खिलाड़ियों को मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे और इसकी सूचना पटमदा थाने को भी दी गई। घोषडीह निवासी सुशील बेसरा ने बताया कि इस मैदान में प्रतिदिन गांव के खिलाड़ी फुटबॉल का अभ्यास करते हैं जबकि मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग भी योगाभ्यास करते हैं। लेकिन बीती रात को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा 12 पेटियों एवं 5 बोरे में भरकर खाली बोतलों को मैदान के किनारे स्थित झाड़ियों एवं मैदान के अंदर फेंक दिया गया है। इससे खिलाड़ियों को चोट लगने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पटमदा पुलिस ने सुबह करीब 9 बजे घटनास्थल का निरीक्षण किया है। ...