जमशेदपुर, अगस्त 24 -- पटमदा प्रखंड के कांकीडीह-दांदूडीह मुख्य सड़क के बीच खेजुरडीह नाला पर निर्माणाधीन पुलिया के किनारे स्थित डायवर्सन बह जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। पिछले दो माह के भीतर यह चौथी बार है जब डायवर्सन बह गया है, जिससे लोगों को 8 से 10 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर बंगाल के रास्ते जाना पड़ रहा है। इस दौरान क्षेत्र की व्यावसायिक गतिविधियां भी पूरी तरह ठप हो गई हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत स्वीकृत पुलिया निर्माण का टेंडर सड़क निर्माण की जिम्मेदारी वाली कंपनी को मिला है। ठेकेदार द्वारा धीमी गति से कार्य किए जाने के कारण आम जनता परेशान है। पुलिया का निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है क्योंकि पहुँच पथ अब तक तैयार नहीं हुआ है। पुलिया की ऊंचाई जरूरत से अधिक होने औ...