जमशेदपुर, अक्टूबर 14 -- पटमदा थाना क्षेत्र के दिघी पंचायत अंतर्गत केंदडीह गांव में सोमवार शाम करीब साढ़े 7 बजे हादसा हो गया, जिसमें कई लोग बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के ही युवक शंभू महतो अपना टाटा मैजिक वैन (सवारी गाड़ी) तेज रफ्तार से अपने घर की ओर ले जा रहे थे। कुछ ही मिनटों में गाड़ी अनियंत्रित होकर लक्खीकांत गोराई के घर में घुस गई। वैन ने बरामदे की एस्बेस्टस छत को तोड़ा और पक्के मकान को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के समय घर में मौजूद लोग चीखने-चिल्लाने लगे और आपस में एक-दूसरे की तलाश करने लगे। पीड़ित परिवार के मुखिया लक्खीकांत गोराई ने कहा कि भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि उन्हें जीवनदान मिला। घटना के पांच मिनट पहले तक वह बरामदे में खटिया पर बैठे थे। किसी काम के बहाने अंदर गए ही थे कि तेज धमाके के साथ गाड़ी घर मे...